पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर टिप्पणी से नाराज समर्थकों ने खरगे का पुतला फूंका |

Ankit
3 Min Read


बलिया, चार फरवरी (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चन्द्रशेखर पर राज्यसभा में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में यहां उनके समर्थकों ने अलग-अलग जगहों पर खरगे का पुतला फूंका और उन्हें राज्यसभा से बर्खास्त करने की मांग की।


वहीं, चंद्रशेखर के परिजनों ने आक्रोश प्रकट करते हुए खरगे के बयान की कड़ी निंदा की।

चंद्रशेखर का जन्म बलिया जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में हुआ था और उन्होंने लोकसभा में आठ बार बलिया संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र बहादुर सिंह ने मंगलवार शाम को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि टिप्पणी से आक्रोशित लोगों ने जिला मुख्यालय के टीडी कॉलेज चौराहा पर खरगे का पुतला दहन कर विरोध जताया।

सोमवार को राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के संबंध में टिप्पणी की थी।

टिप्पणी से नाराज चंद्रशेखर के समर्थकों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा, “ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करके मल्लिकार्जुन खरगे ने अक्षम्य अपराध किया है, जिसके लिए उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।”

प्रदर्शनकारियों ने राज्यसभा के सभापति से खरगे को देश के सर्वोच्च सदन (राज्यसभा) से तुरंत बर्खास्त करने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आज (मंगलवार) का प्रदर्शन सांकेतिक है और अगर हमारी मांगों को तुरंत नहीं माना गया तो यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है।

बलिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुतला दहन के मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है।

इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र और भाजपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री जननायक स्व.चंद्रशेखर जी के संदर्भ में संसद में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा अमर्यादित टिप्पणी की मैं कड़ी निंदा करता हूं।”

पप्पू ने कहा, “सदन में जिस प्रकार से खरगे ने सांसद नीरज शेखर ( चंद्रशेखर के पुत्र) के साथ दुर्व्यवहार किया, वह उनकी सामंती मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस का पतन उनकी सोच और घमंडी विचारधारा के कारण ही हुआ है।”

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *