दर्दनाक हादसा… पलक झपकते ही चली गई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जान, 8 लोग घायल |

Ankit
2 Min Read


Rajasthan Road Accident: बालोतरा। राजस्थान के बालोतरा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के  5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मेगा हाइवे पर सिणधरी के पास ये हादसा हुआ।


Read more: PM Modi America Visit: अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प से मिलने जा रहे है PM नरेंद्र मोदी!.. अगले हफ्ते से विदेश के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री..

बता दें कि, पायला गांव के निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी कस्बे से सामान लेकर ऑल्टो कार में सवार होकर घर लौट रहे थे। जब वह मेगा हाइवे पर थे तभी गुजरात की ओर से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए।

Read more: CG BJP Manifesto: शहर चुनाव के लिए भाजपा का ‘घोषणा पत्र’.. महिलाओं से लेकर छात्र-छात्राओं को साधने की कोशिश में सत्ताधारी दल

Rajasthan Road Accident: सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि, मेगा हाईवे पर हुए हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में अशोक, श्रवण, मंदीप, रिंकू और ब्यूटी शामिल हैं। वहीं, अरुण और अभिनंदन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरी गाड़ी में सवार राणाराम, दिनेश, मोमताराम और चंदाराम भी गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *