जयपुर, तीन फरवरी (भाषा) राजस्थान में बालोतरा जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक कार और बोलेरो (एक प्रकार का वाहन) की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि पायला गांव में एक कार और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है जबकि छह लोगों को सामान्य चोटे आई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक सोनी (60) उनके पुत्र श्रवण सोनी (28), मनदीप (4) रिंकूं (छह माह), ब्यूटी (25) के रूप में की गई है। ये सभी कार में सवार थे।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा कुंज
राजकुमार
राजकुमार