मुंबई, तीन फरवरी (भाषा) मुंबई में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नौ वर्षीय एक लड़की को उसके स्कूल परिसर में एक सुनसान जगह पर कथित तौर पर बहला-फुसलाकर इंजेक्शन लगाए जाने का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि लड़की की अस्पताल में चिकित्सकीय जांच की गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि घटना 31 जनवरी को हुई जब लड़की स्कूल के खेल के मैदान में खेल रही थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह भांडुप इलाके के एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा है। शिकायत में कहा गया कि एक अज्ञात व्यक्ति लड़की के पास पहुंचा और उसे स्कूल परिसर में एक सुनसान जगह पर ले जाकर एक इंजेक्शन लगाया।
यह पूछे जाने पर कि क्या कथित घटना के बाद लड़की बीमार हो गई, तो पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनाक्रम का पता लगाने के लिए परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि लड़की के माता-पिता ने एक अस्पताल में उसकी चिकित्सकीय जांच कराई और भांडुप थाने से संपर्क किया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के लिए चार टीम गठित की हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी है। लड़की खेलती हुई दिखती है। हम जांच कर रहे हैं।’’
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल