आइजोल, तीन फरवरी (भाषा) मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मोलिन कुमार चकमा मंगलवार को चकमा स्वायत्त जिला परिषद (सीएडीसी) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) के रूप में शपथ लेंगे। पार्टी के नेता ने यह जानकारी दी।
भाजपा नेता दुर्ज्या धन चकमा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को दोपहर में कमलानगर में सीएडीसी मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लॉन्गतलाई जिले के अतिरिक्त उपायुक्त जोरमसियामा हमार, मोलिन कुमार चकमा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे क्योंकि उपायुक्त चीमाला शिव गोपाल रेड्डी वर्तमान में शहर से बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद मोलिन कुमार चकमा कार्यकारी सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे और राज्यपाल को उनकी मंजूरी के लिए एक सूची सौंपेंगे।
दुर्ज्या धन चकमा ने कहा कि सीएडीसी के इतिहास में यह पहली बार है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ परिषद की सत्ता संभालने जा रही है।
मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीईएम) रसिक मोहन चकमा को 11 दिसंबर को हटाए जाने के बाद से सीएडीसी में गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी।
रसिक मोहन चकमा को विपक्षी जेडपीएम सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया था। इसके बाद, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ)के आठ सदस्य भाजपा में शामिल हो गए और परिषद के अध्यक्ष रसिक मोहन चकमा सहित पांच अन्य सदस्य जेडपीएम में शामिल हो गए।
भाषा खारी नरेश
नरेश