CG Today News and LIVE Update 3 February 2025

Ankit
4 Min Read


रायपुर : CG Today News and LIVE Update 3 February 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर से लौटकर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 12:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे। यह कार्यक्रम पार्टी की आगामी गतिविधियों और योजनाओं को साझा करने का एक अहम अवसर होगा।इसके बाद, मुख्यमंत्री बलरामपुर जिले के श्रीकोट गांव में आयोजित मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। बलरामपुर से लौटकर मुख्यमंत्री रायपुर पहुंचेंगे और फिर दुर्ग जिले के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा उनके अगले कार्यक्रमों के लिए तैयारी का हिस्सा होगी। रात 8:30 बजे मुख्यमंत्री भिलाई रिसाली के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसमें विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री रात 10:00 बजे रायपुर वापस लौटेंगे, जहां उनका दिनभर का कार्यक्रम समाप्त होगा।


Read More : Wife Sold Her Husband Kidney: महिला ने 10 लाख में बेची पति की किडनी, फिर प्रेमी संग मिलकर किया ये कांड, जानकर हैरान हुए लोग

बीजेपी जारी करेगी निकाय चुनाव घोषणा पत्र

CG Today News and LIVE Update 3 February 2025:  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं, अब नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आज घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश भर से लोगों के आए सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया है। बीजेपी का कहना है कि घोषणा पत्र शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का घोषणा पत्र दोपहर 12 बजे जारी होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में घोषणा पत्र का विमोचन होगा। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य भी शामिल रहेंगे। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश के जनता से सुझाव मांगे थे। इस पर जनता ने अलग-अलग माध्यम से अपना सुझाव दिए।

Read More : IND vs ENG 5th T20: मुंबई में आया अभिषेक शर्मा का तूफ़ान, 37 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन

G Today News and LIVE Update 3 February 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि आज है। पंचायत चुनाव में जिला जनपद, ग्राम पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के पदों के लिए उम्मीदवार आज तक अपना नामांकन पत्र भर सकते हैं। आज सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन फार्म भरे जाएंगे। यह चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होंगे। इस चुनाव में कुल 433 जिला पंचायत सदस्य, 2,973 जनपद पंचायत सदस्य, 11,672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1,60,180 ग्राम पंचायत पंच के पदों के लिए मतदान होगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नामांकन की संभावना है, जो क्षेत्रीय विकास और प्रशासन में अहम भूमिका निभाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं ताकि सभी उम्मीदवारों को नामांकन करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही, चुनाव आयोग द्वारा सभी उम्मीदवारों को चुनावी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *