बसंत पंचमी पर श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज ने विशेष बसें चलाईं |

Ankit
2 Min Read


महाकुंभ नगर, दो फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जन समागम में बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए शटल और आरक्षित बसें लगाई हैं।


प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि महाकुंभ में दो फरवरी की शाम तक करीब 35 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगा ली है। उप्र रोडवेज ने बसंत पंचमी के स्नान पर्व में आगंतुकों की वापसी के लिए 2500 बसें अलग से आरक्षित कर ली हैं। महाकुंभ क्षेत्र से चार अस्थाई बस स्टेशन पहुंच रहे आगंतुकों के लिए हर 15 मिनट में रोडवेज बस मिलेगी।

बयान में कहा गया कि इसमें सबसे अधिक 1500 बसें झूसी में बनाए गए रोडवेज के अस्थाई बस स्टेशन के लिए निर्धारित की गई हैं। वहीं, लखनऊ की ओर जाने के लिए बेला कछार में बनाए गए बस स्टेशन में 600 बसें, कानपुर की तरफ जाने वाले आगंतुकों के लिए नेहरू पार्क बस स्टेशन में 300 और मिर्जापुर बांदा की तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लेप्रोसी अस्थाई बस स्टेशन में 100 रोडवेज बसें आरक्षित हैं।

इसके अलावा, नजदीक के स्थानों तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 550 शटल बसें मौजूद हैं। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक हर दो मिनट में शटल सेवा उपलब्ध रहगी। बस स्टेशन पर भीड़ न होने पाए इसके लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है।

भाषा राजेंद्र शफीक

शफीक



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *