भुवनेश्वर, दो फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को ‘भक्तकवि’ मधुसूदन राव द्वारा लिखित ओडिया रचना ‘बर्णबोध’ के पुनर्प्रकाशित मूल संस्करण का विमोचन किया।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के ओडिया भाषा साहित्य एवं संस्कृति (ओएलएलसी) विभाग के तहत कार्यरत स्वायत्त संस्था ओडिया भाषा प्रतिष्ठान ने ‘बर्णबोध’ को पुनः प्रकाशित किया है, जिसमें केवल रंग जोड़े गए हैं।
राव की जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुस्तक का पुनः प्रकाशन राव के प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस वर्ष वितरण के लिए पुस्तक की 10,000 प्रतियां छापने का निर्णय लिया है।
राव की यह पुस्तक 1895 में प्रकाशित हुई थी।
माझी ने कहा कि यह पुस्तक हर ओडिया परिवार का हिस्सा बन गई है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप