बेंगलुरु जवान्स ने पहले विश्व पिकलबॉल लीग का खिताब जीता |

Ankit
1 Min Read


मुंबई, दो फरवरी (भाषा) बेंगलुरु जवान्स ने रविवार को यहां पुणे यूनाइटेड को 3-1 से हराकर विश्व पिकलबॉल लीग के पहले चरण का खिताब जीता।


पुरुषों के एकल में जैक फोस्टर की 26-8 की प्रभावशाली जीत ने माहौल तैयार किया, इसके बाद महिला युगल में ट्रांग ह्यून-मैकक्लेन और एलेजांद्रा बोरोबिया की 13-9 की जीत ने जीत दर्ज की।

पुणे ने विलियम सोबेक और वंशिक कपाड़िया की 15-6 की पुरुष युगल जीत के साथ वापसी की।

लेकिन कैटरीना स्टीवर्ट की ब्रुक रेवुल्टा पर 21-9 की जीत ने बेंगलुरु की चैंपियनशिप में जीत सुनिश्चित कर दी।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *