ठाणे, दो फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक बिल्डर से डेढ़ करोड़ रुपये की जबरन वसूली के प्रयास के आरोप में वसई विरार नगर निगम के एक पूर्व पार्षद और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, पूर्व पार्षद ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक झुग्गी बस्ती का पुनर्विकास कर रहे एक बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने शिकायत वापस लेने के लिए कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये की मांग की और सौदेबाजी के बाद इस रकम को घटाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि बिल्डर द्वारा संपर्क किए जाने के बाद पुलिस ने ठाणे जिले के भयंदर में एक होटल के पास शनिवार रात को 25 लाख रुपये की पहली किस्त लेने के दौरान पूर्व पार्षद के सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
नवघर पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक अमोल तालेकर ने बताया कि पुलिस ने बाद में पड़ोसी पालघर जिले के वसई से पूर्व पार्षद और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि जबरन वसूली के प्रयास में और लोग शामिल थे या नहीं, यह पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा शफीक पारुल
पारुल