जबलपुर : Governor Mangubhai Patel Visit : मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल शनिवार को जबलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने गौंड राजाओं के ऐतिहासिक योगदान को याद करते हुए शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का दौरा किया। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने संग्रहालय की सभी गैलरी का निरीक्षण किया और खासकर बंदी गृह में जाकर उस स्थान को देखा, जहां अंग्रेज शासकों ने गौंड राजाओं को बंदी बना कर रखा था। राज्यपाल ने संग्रहालय के पास उस स्थल पर जाकर शहीद राजाओं को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां अंग्रेजों ने उन्हें तोप से बांधकर उड़ा दिया था। इसके बाद उन्होंने गोंडवाना चौक में राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इन जनजातीय नायकों की वीरता को नमन किया।
Read More : Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी में अमृत स्नान से पहले प्रयागराज पहुंचे CM योगी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Governor Mangubhai Patel Visit : इसके बाद राज्यपाल रोटरी क्लब जबलपुर के एक कार्यक्रम “अंतरनाद” में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने रोटरी क्लब के सदस्यों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सिकल सेल की रोकथाम और जनजातीय समाज के उत्थान के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों से और अधिक प्रयास करने की अपील की। इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अन्य स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जबलपुर में किस संग्रहालय का निरीक्षण किया?
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने जबलपुर में गौंड राजाओं अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का निरीक्षण किया।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की?
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां अंग्रेज शासकों ने राजा शंकर शाह और उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह को तोप से बांधकर उड़ा दिया था।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गोंडवाना चौक पर क्या किया?
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने गोंडवाना चौक जाकर राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।
राज्यपाल के कार्यक्रम में कौन-कौन से अधिकारी शामिल थे?
इस कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल थे।
राज्यपाल ने रोटरी क्लब के सदस्यों से क्या अपील की?
राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रोटरी क्लब के सदस्यों से सिकल सेल की रोकथाम और जनजातीय समाज के उत्थान के लिए काम करने की अपील की।