रायपुर: CG Municipal Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस से हर मामले में आगे नजर आ रही है, चाहे वह प्रत्याशी के ऐलान की बात हो, चुनावी रणनीति या फिर घोषणा पत्र की तैयारियों की बात हो। भाजपा ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है और इसे 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे जनता के सामने जारी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, साथ ही कई मंत्री और विधायक भी उपस्थित रहेंगे। घोषणा पत्र समिति की फाइनल ड्राफ्ट की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की गई।
Read More: CM Yogi in Prayagraj Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज दौरे के दौरान सीएम योगी ने किया महाकुंभ का हवाई सर्वे.. अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, किया संतों का अभिनंदन
CG Municipal Election 2025: बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक पूर्व मंत्री और विधायक अमर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, और चंद्रशेखर साहू सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। इस घोषणा पत्र को भाजपा ने पार्टी नेताओं और जनता से मिले सुझावों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। घोषणा पत्र में उन सभी मुद्दों को शामिल किया गया है, जो क्षेत्रीय विकास को गति देने में मदद करेंगे। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विजन 2047” के तहत भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को भी विशेष रूप से ध्यान में रखा गया है।
Read Also: CG Teacher Suspend News: खुद शिक्षा सचिव पहुंचे स्कूल.. लगाई क्लास, पूछे सवाल.. इधर निलंबित की गई हेडमास्टर और संकुल समन्वयक
CG Municipal Election 2025: भा.ज.पा. ने अपने आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यह घोषणा पत्र जनता से मिले सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है। पार्टी ने व्हाट्सएप, क्यूआर स्कैनर और ईमेल के माध्यम से जनता से सुझाव प्राप्त किए थे, जिनका उपयोग इस घोषणा पत्र को तैयार करने में किया गया है। यह कदम पार्टी की ओर से जनता की भागीदारी को बढ़ावा देने और उनके मुद्दों को प्राथमिकता देने के लिए उठाया गया है। घोषणा पत्र में उन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया जाएगा, जो क्षेत्रीय विकास और लोगों की बेहतरी से जुड़े होंगे।