कोलकाता, एक फरवरी (भाषा) मोहन बागान सुपरजायंट ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में शनिवार को यहां मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 4-0 से हरा कर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की।
शहर की दो दिग्गज टीमों के मुकाबले में मैच की शुरुआत से ही मोहन बागान ने दबदबा बनाये रखा। टीम की एकतरफा जीत में कप्तान सुभाशीष बोस ने 12वें व 43वें जबकि लेफ्ट-विंगर मनवीर सिंह ने 20वें व 53वें मिनट में गोल किए।
आज के परिणाम के साथ ही विशाल कैथ आईएसएल में क्लीन शीट का अर्धशतक (50वीं) लगाने वाले पहले गोलकीपर बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के फॉरवर्ड जैसन कमिंग्स को दो गोल में सहायता प्रदान करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
मोहन बागान सुपरजायंट 19 मैचों में 13 जीत, चार ड्रा और दो हार से 43 अंक लेकर तालिका में शीर्ष है।
मोहम्मडन स्पोर्टिंग 18 मैचों में दो जीत, पांच ड्रा और 11 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता