पुडुचेरी, एक फरवरी (भाषा) पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा शनिवार को पेश किए गए 2025-26 के केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए इसे देश की अर्थव्यवस्था के ‘विकास और वृद्धि का खाका’ बताया।
बजट के प्रावधानों का स्वागत करते हुए एक विज्ञप्ति में एआईएनआरसी-भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे रंगासामी ने कहा कि बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के विचारों को अमल में लाता है।
रंगासामी ने कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के प्रस्ताव, 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय को आयकर से छूट देने और किसानों, मध्यम वर्ग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई घोषणाएं राष्ट्र के एकीकृत विकास को सुनिश्चित करने में काफी मददगार साबित होंगी।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप