सुल्तानपुर, एक फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के चांदा थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाराणसी से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं की बस ने शनिवार को वृंदावन ढाबा के पास खड़ी एक बस को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में बस में सवार राजस्थान के चार यात्री घायल हो गए।
वहीं, वाराणसी-सुल्तानपुर फोरलेन पर भदैया गांव के पास कुछ अराजकतत्वों ने हिमाचल प्रदेश की एक बस में सवार श्रद्धालुओं पर पत्थरबाजी की। पुलिस के मुताबिक, चांदा में हुए इस हादसे में घायल यात्रियों की पहचान कलराज सिंह (40), गीता देवी (45), हीना (30) और तिलोकचंद (30) के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा पहुंचाया। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने जांच के बाद दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
चांदा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रविंद्र सिंह के अनुसार, बस का संचालन करने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनी ने बाकी यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की, जिससे वे आगे की यात्रा पर रवाना हुए।
वहीं, दूसरी तरफ सुल्तानपुर जिले में महाकुंभ से लौट रहे हिमाचल प्रदेश के तीर्थयात्रियों की बस पर शनिवार को एक नशेड़ी युवक ने पत्थरबाजी की, जिससे बस का शीशा टूट गया और उसमें सवार यात्री डर गए।
पुलिस के मुताबिक, बस में 60 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। उसने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार, पीआरवी की टीम बाद में तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। बस में सवार यात्रियों सुनील शर्मा और निखिल ने बताया कि बिना किसी कारण के उन पर हमला किया गया।
लंभुआ क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अब्दुस सलाम खान के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पत्थरबाजी करने वाला युवक नशे की हालत में था और प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद की बात सामने आई है। हालांकि, पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
पुलिस के अनुसार, एक अन्य घटना में सुल्तानपुर जिले के ही जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर महमूदपुर सेमरी गांव के पास शनिवार शाम लगभग छह बजे सेना के जवान संतोष कुमार सिंह की बुलेट बाइक में अचानक आग लग गई।
पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ जिले के कोतवाली सदर क्षेत्र के चंडेश्वर के मूल निवासी जवान संतोष कुमार सिंह बाइक चला रहे थे, जब अचानक उनकी बुलेट में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, आग इतनी तेजी से फैली कि सिंह गंभीर रूप से झुलस गए।
जयसिंहपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और जलती हुई बाइक को सड़क किनारे कर आग पर काबू पाया।
एसएचओ के अनुसार, घायल जवान को तत्काल दोस्तपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आंबेडकरनगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
भाषा
सं आनन्द पारुल
पारुल