अहमदाबाद, एक फरवरी (भाषा) आर्या देसाई और जयमीत पटेल के अर्धशतकों के साथ स्पिनर देसाई के अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन से गुजरात ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में हिमाचल प्रदेश पर नौ विकेट की जीत से क्वार्टरफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
देसाई ने चार विकेट झटके जबकि उनके स्पिन जोड़ीदार विशाल जायसवाल ने तीन विकेट प्राप्त किये और जयमीत को दो विकेट मिले जिससे गुजरात ने हिमाचल प्रदेश को 62.5 ओवर में 175 रन पर समेट दिया जिसने दिन की शुरूआत सुबह दो विकेट पर 63 रन से की थी।
प्रशांत चोपड़ा एकमात्र बल्लेबाज रहे जो टिककर खेल सके और उन्होंने 151 गेंद में 61 रन बनाये। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज स्पिन आक्रमण के सामने नहीं टिक सका जिससे गुजरात को जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य मिला।
सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल (25) के जल्दी आउट होने के बाद आर्या और जयमीत ने नाबाद 114 रन की साझेदारी बनाई जिससे गुजरात ने 22.3 ओवर में जीत दर्ज की।
आर्या ने 57 गेंद में 59 रन की पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े जबकि जयमीत ने 68 गेंद में 51 रन की पारी के लिए छह चौके जमाये।
दोनों टीमें ग्रुप से क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। इस नतीजे से गुजरात ने ग्रुप चरण का समापन 31 अंक से किया जिससे वह अंक तालिका में विदर्भ (34) से पीछे रहकर नॉकआउट चरण में पहुंची जबकि हिमाचल प्रदेश 21 अंक से तीसरे स्थान पर रही।
विजयनगरम में त्रिपुराना विजय और रिकी भुई के शानदार प्रदर्शन से आंध्र ने रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन राजस्थान को छह विकेट से पराजित किया।
राजस्थान ने सुबह सात विकेट पर 95 रन से आगे खेलते हुए दूसरी पारी में महज 19 रन जोड़े जिसमें विजय ने पुछल्ले बल्लेबाजों को समेटकर पांच विकेट झटके जिससे आंध्र को जीत के लिए 152 रन का लक्ष्य मिला।
भुई ने फिर 76 गेंद में 62 रन बनाये जिसमें दो छक्के और सात चौके जबड़े थे जबकि केएस भरत ने 59 गेंद में 43 रन की पारी खेली और किरदंत करण शिंदे ने 32 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। आंध्र ने इस तरह यह लक्ष्य 31 ओवर में चार विकेट पर 157 रन बनाकर हासिल कर लिया।
यह आंध्र की इस सत्र में एकमात्र जीत थी जिससे वह 13 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर रही जबकि राजस्थान ने अपना अभियान 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर समाप्त किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द