केंद्रीय बजट है जनोन्मुखी, प्रगतिशील, विकसित भारत विजन को करता है परिलक्षित: चंद्रबाबू नायडू |

Ankit
2 Min Read


(फाइल फोटो के साथ)


अमरावती, एक फरवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को 2025-26 के केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे जनोन्मुखी और प्रगतिशील बताया तथा कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के ‘‘विजन’’ को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में महिलाओं, गरीबों, युवाओं और किसानों के कल्याण को प्राथमिकता दी गई है तथा अगले पांच वर्ष में विकास के लिए छह प्रमुख क्षेत्रों की पहचान की गयी है।

नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मैं जनोन्मुखी और प्रगतिशील बजट पेश करने के लिए केंद्र सरकार एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हार्दिक बधाई देता हूं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट राष्ट्रीय समृद्धि की दिशा में एक अहम कदम है तथा यह उसके लिए समग्र एवं समावेशी रूपरेखा पेश करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ की हड्डी माने जाने मध्यवर्ग के लिए राहत लेकर आया है। मैं बजट का स्वागत करता हूं।’’

इससे पहले उनकी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी की प्रवक्ता ज्योत्सना तिरुनगरी ने ‘एक्स’ पर लिखा था,‘‘मध्यम वर्ग के लिए ऐतिहासिक राहत। बारह लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं, ऐसे में अधिक बचत होगी, अधिक व्यय क्षमता होगी।’’

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार ने करके दिखा दिया है, जबकि ‘कांग्रेस केवल वादे करती थी।’’

सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘ऐसा बजट है जो भारत के परिश्रमी मध्यवर्ग को सर्वोपरि रखता है।’

भाषा राजकुमार माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *