पालघर, एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में 13.5 लाख रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त करने के बाद पुलिस ने युगांडा की 39 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मीरा-भयंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ(एएनसी) ने आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि एएनसी टीम ने बृहस्पतिवार रात तुलिंज इलाके में एक झील के पास संदिग्ध रूप से घूम रही महिला को देखने के बाद रोक लिया।
उन्होंने बताया कि महिला के सामान की जांच करने पर टीम को 13.5 लाख रुपये मूल्य की 67.5 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) मिली।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला युगांडा की रहने वाली है और पुलिस उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
पुलिस इस बात की जांच भी कर रही कि वह कहां से प्रतिबंधित पदार्थ लाती थी और उसके ग्राहक कौन थे।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत