नई दिल्ली। Bigg Boss House: टेलीविजन का सबसे पॉपलुर शो बिग बॉस सीजन 18 का 19 जनवरी 2025 फिनाले हो चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं शो के खत्म होने के बाद बिग बॉस के इस आलिशान का घर का क्या होता है। तो बता दें कि, शो के खत्म होते ही पूरे घर को तोड़ दिया जाता है और उसके सामान को वापस कर दिया जाता है। हालांकि इसकी खासियत ये है कि, हर सीजन में शो को नए थीम के साथ शुरू होता है, जिसके लिए घर को दोबारा से बनाया जाता है।
Read More: Ban on Rahul Gandhi’s speech lifted: अब महू में गरजेंगे राहुल गांधी!.. मिली भाषण की अनुमति.. जिला प्रशासन ने हटाया प्रतिबंध, जारी किया संशोधित आदेश
आता है करोड़ों का खर्च
बता दें कि, बिग बॉस के घर को पूरी तरह से तैयार करने में लगभग 2 महीने का वक्त लगता है, वहीं इसे तोड़ने में केवल 15 दिन ही लगता है। जिसे शो खत्म होते ही तोड़ दिया जाता है। बिग बॉस के घर का इंटीरियर हर सीजन के हिसाब से अलग थीम में होता है। तो वहीं घर में यूज होने वाले सभी सामान भी किराए पर लिए जाते हैं। इसमें सबसे हैरानी की बात ये कि, बिग बॉस के घर को बनाने से लेकर तोड़ने तक में काफी पैसे खर्च होते हैं, जो कि 3 से 3.50 करोड़ रुपए तक होते हैं।
Read More: IND vs ENG 2nd T20 Dream11 Prediction: आज ड्रीम 11 की टीम में इन स्टार्स को करें शामिल, हो सकते हैं मालामाल, यहां जानें टिप्स
पूरे घर में लगाए जाते हैं 120 कैमरे
जैसा कि, सभी को मालूम है कि, बिग बॉस के घर में हर कोई कैमरे की निगरानी में होता है, जिसके लिए पूरे घर में लगभग 120 कैमरे लगाए जाते हैं। अगले सीजन के लिए इन्हें दोबारा से इंस्टॉल करवाए जाते हैं। वहीं इस सीजन की बात की जाए, तो पिछली बार के घरों की तुलना में इस बार का घर ज्यादा बड़ा था, जिसकी वजह से इसे तोड़ने में बाकियों के मुकाबले ज्यादा वक्त लग सकता है। मिली जानकारी के अनुसार इसे, आर्ट डायरेक्टर की देखरेख में घर में लगे सभी पिलर्स को निकालकर तोड़ा जा रहा है, जिसके बाद इसके पार्टिकल से दोबारा चीजें बनाई जाएंगी।
सलमान खान की तरफ से मिलते हैं जिम के सामान
Bigg Boss House: बता दें कि, बिग बॉस के घर में इस्तेमाल होने वाले सभी सोफे, बेड, कुर्सी, एसी, टीवी किराए पर होते हैं, जिनका किराया इतना होता है कि उस पैसों से किसी दूसरे सीरियल का सेट बनवाया जा सकता है। सलमान खान की तरफ से घर में बनाया गया जिम एरिया होता है जिम के सभी सामान उनकी तरफ से लाए जाते हैं, जिसके लिए वो पैसे नहीं लेते हैं।