यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पार्टी ने की न्यायिक जांच की मांग |

Ankit
4 Min Read


सीतापुर/लखनऊ (उप्र), 23 जनवरी (भाषा) सीतापुर की सांसद/विधायक अदालत ने यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।


सांसद/विधायक अदालत के न्यायाधीश दिनेश नागर ने यह आदेश पारित किया। अदालत के इस फैसले से पुलिस के लिए राठौर को गिरफ्तार करने का रास्ता साफ हो गया है। वह मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सीतापुर से पार्टी सांसद राकेश राठौर को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दर्ज मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने की मांग की है।

कथित बलात्कार पीड़िता के वकील विजय अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने पिछली 17 जनवरी को राठौर के खिलाफ एक महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। महिला ने आरोप लगाया था कि राठौर ने पिछले चार सालों से शादी का झांसा देकर और राजनीतिक करियर को आगे बढ़ाने का वादा करके उसका यौन शोषण किया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद 20 जनवरी को राठौर की कानूनी टीम ने अधिवक्ता अरविंद मसदलान और दिनेश त्रिपाठी के माध्यम से सांसद की अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

अवस्थी ने बताया, “बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान उन्होंने सांसद की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध किया। लंबी बहस के बाद अदालत ने सांसद की अग्रिम जमानत की दोनों याचिकाओं को खारिज कर दिया।”

मामले ने बुधवार को तब नया मोड़ ले लिया था जब पीड़िता के पति ने पांच लोगों के खिलाफ अलग से शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि राठौर और उनका बेटा परिवार पर मामले में समझौते का दबाव बना रहे थे।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि सांसद के सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर शिकायतकर्ता की पत्नी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब तक तीन गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और आगे की जांच जारी है।

सीतापुर पुलिस ने कहा कि फरार सांसद का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं।

इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने राठौर को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर निशाना बनाए जाने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ दर्ज मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है।

राय ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा, ‘राकेश राठौर पिछले कुछ समय से भूमाफियाओं एवं पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे थे। कुछ दिन पूर्व राठौर ने प्रेस वार्ता कर पुलिस महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी। ऐसे हालात में ये सारी कार्यवाही एक सुनियोजित साजिश लग रही है।’

उन्होंने कहा, ‘सीतापुर के जिस पुलिस तंत्र के भ्रष्ट और निरंकुश आचरण के खिलाफ राठौर लड़ाई लड़ रहे हैं, उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद बेमानी है। अतः कांग्रेस पार्टी ये मांग करती है कि इस मामले की तत्काल उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए ताकि वास्तविक सच बाहर आ सके।’

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *