मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) पारस डिफेंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह महाराष्ट्र में देश का पहला ऑप्टिक्स पार्क स्थापित करने के लिए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने इस संबंध में दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान महाराष्ट्र सरकार के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। इस परियोजना के वर्ष 2028 में शुरू होने की उम्मीद है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश रक्षा, अंतरिक्ष, वाहन, सेमीकंडक्टर और अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रौद्योगिकी केंद्र बनाने पर किया जाएगा। इस परियोजना से 2,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
कंपनी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी स्वतंत्रता के लिए भारत की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाते हुए ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए उसकी प्रतिबद्धता की भी पुष्टि करता है।
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुंजाल शरद शाह ने कहा, ‘‘यह क्रांतिकारी परियोजना न केवल घरेलू विनिर्माण पारिस्थितिकी को बढ़ावा देगी, बल्कि वैश्विक नवाचार केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को भी मजबूत करेगी।’’
महाराष्ट्र सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रक्षा, अंतरिक्ष, वाहन, सेमीकंडक्टर और अन्य क्षेत्रों की ऑप्टिकल प्रौद्योगिकियों के लिए महाराष्ट्र में नवाचार को बढ़ावा देने और तकनीकी नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए हमें पारस डिफेंस के साथ सहयोग पर गर्व है।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम