सागर : Murder of Sarpanch Sagar सागर जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुहासा पंचायत के सरपंच रुपसिंह कुशवाहा की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। सरपंच का शव पुलिया के पास लोगों ने देखा जिसकी सुचना पुलिस को दी। मृतक के बेटे ने इस मामले पर बड़ा खुलासा किया है। मृतक के बेटे ने बतया की गांव के दबंगों द्वारा काम करने की धमकी मिलती थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
Read More: Controversy in Sagar : शहर में शरारती तत्वों के इस करतूत से बन गई बनी पथराव की स्थिति, बुलानी पड़ी 4 थानों की पुलिस
क्या है पूरा मामला
Murder of Sarpanch Sagar दरसल पूरा मामला सागर जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र के मुहासा गांव का है। गांव के सरपंच रुपसिंह कुषवाहा की कुल्हाड़ी से अज्ञात लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि खेत में पानी देकर लौटते समय पर पुलिया के पास सड़क पर आते ही सरपंच पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर बेरहमी से वार कर हत्या कर दी। सरपंच की बाईक पास में ही पड़ी है। सूचना मिलते ही खिमलासा थाना प्रभारी नितिन पाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और कार्यवाई में जुट गये। एफएसएल टीम भी जांच में जुटी। हत्या की जांच करने एडीशनल एसपी संजीव उईके भी पहुंचे। मृतक के बेटे ने नरेन्द्र ने बताया कि कुछ दबंग उसके पिता को हमेशा धमकियां देते रहते थे कि पंचायत में उनके अनुसार काम नहीं करोगे तो पछताओगे। इसी रंजिश को लेकर हत्या की गई। मृतक के बेटे ने दो लोगों के नाम भी बताये हैं। फिलहाल पुलिस ने खुरई अस्पताल में लाकर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।