CG Weather News: छत्तीसगढ़ में कम होने लगी ठंड, चार दिनों में 4 डिग्री तक लुढ़केगा इन जिलों में रात का पारा

Ankit
2 Min Read


रायपुर : CG Weather News छत्तीसगढ़ में अब ठंड कम होने लगी है। इन दिनों न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि की तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है, लेकिन अब न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव के असर नहीं है। वहीं आज गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही मौसम में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में गर्मी का असर अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से नमी बढ़ी है, जिसका सीधा असर प्रदेश के तापमान पर दिख रहा है।

Read More: Chhattisgarh Investor Meet: छत्तीसगढ़ में बढ़ेगे रोजगार के असवर.. प्रदेश के विकास के लिए आज दिग्गज उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे सीएम साय

CG Weather News मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि दिन के समय पारा लगातार चढ़ेगा, जिससे गर्मी और तेज महसूस होगी। वहीं, रात के तापमान यानी न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। रायपुर और बिलासपुर में जहां रात का तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है, वहीं दुर्ग और अंबिकापुर में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है,उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो दिनों में रात के तापमान में गिरावट हो सकती है, लेकिन दिन का तापमान जस का तस बना रहेगा। कुल मिलाकर, गर्मी बढ़ने के आसार हैं।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *