पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिनगारी निकलने पर यात्रियों ने खींची आपातकालीन चेन: प्रत्यक्षदर्शी |

Ankit
2 Min Read


जलगांव, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में रेलवे स्टेशन से आगे ब्रेक लगाने के बाद लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के पहियों से चिनगारी निकलने पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जिसके कारण कुछ यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींच दी।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ यात्री एक ओर से पटरी पर कूद गए, जबकि अन्य दूसरी ओर से पुलिया की दीवार के पास उतर गए।

उन्होंने कहा कि जो यात्री पटरी पर कूदे थे, वे उस पटरी पर तेज गति से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए।

इस संबंध में एक यात्री ने मराठी समाचार चैनल से कहा, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब ट्रेन दोपहर के समय जलगांव स्टेशन से गुजरी और पचोरा के पास पहुंची।’’

उसने बताया कि जब ब्रेक लगाए गए तो कुछ यात्रियों ने ट्रेन के पहियों से चिनगारी निकलते देखी, जिससे उनमें दहशत फैल गई।

इस व्यक्ति ने कहा, ‘‘कुछ यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींच दी और पटरी पर उतर गए, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।’’

उसने कम से कम दो यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस के पहियों के नीचे आते देखा।

इस व्यक्ति ने कहा, ‘‘कुछ यात्रियों ने बताया कि आठ से नौ लोगों की मौत हुई है।’’ उसने बताया कि पुष्पक एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक समय बाद आगे की यात्रा पर रवाना हुई।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में आग लगने की घटना के कारण घबराहट में ट्रेन से कूदने वाले कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि वे पास की पटरियों पर एक अन्य ट्रेन की चपेट में आ गए।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *