Contents
Rekha Ko Jabardasti Kiya Kiss / फिल्म शूटिंग के दौरान रेखा को जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर / Image Source: Social Media
रेखा की पहली फिल्म कौन सी थी?
रेखा की पहली फिल्म अंजाना सफर थी, जिसे बाद में दो शिकारी के नाम से रिलीज किया गया।
रेखा के साथ अंजाना सफर फिल्म में क्या विवाद हुआ था?
फिल्म के एक सीन में बिश्वजीत ने बिना रेखा को बताए किसिंग सीन फिल्माया, जिससे वह आहत हुईं।
क्या रेखा को इस सीन की जानकारी दी गई थी?
नहीं, इस सीन की जानकारी रेखा को नहीं दी गई थी। यह डायरेक्टर और बिश्वजीत के बीच की योजना थी।
रेखा की उम्र अंजाना सफर की शूटिंग के समय कितनी थी?
रेखा उस समय केवल 15 साल की थीं।
क्या बिश्वजीत ने इस घटना पर कोई सफाई दी थी?
हां, बिश्वजीत ने कहा था कि उन्होंने यह सीन डायरेक्टर के निर्देश पर किया था और इसे दर्शकों ने पसंद किया।