Saif Ali Khan discharged: सैफ अली खान को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने कहा थोड़ा और गहरा होता घाव तो….

Ankit
4 Min Read


Saif Ali Khan Attack Case. Image Source- IBC24 Coustomize

मुंबई: Saif Ali Khan discharged, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को इलाज के बाद लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर को 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है। शहजाद नाम के शख्स ने एक्टर के घर में खुसकर उन पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था जिसके बाद इलाज के लिए वह हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। एक्टर की हालत अब बेहतर है और उन्हें घर पर आराम करना है।


read more:  Govt Employees Suspension Order: बीईओ दफ्तर की दो महिला क्लर्क सस्पेंड.. पेंशन प्रकरण के लिए कर रही थी पैसे की मांग, वायरल हुआ था ऑडियो

सैफ पर चाकू से हुए थे 6 वार

बता दें कि पिछले हफ्ते बुधवार देर रात को आरोपी सैफ के घर घुसा और जब एक्टर की हाउस हेल्प ने उसे देखा तो वह शोर करने लगीं। इसके बाद शोर सुनकर सब सैफ आए तो लड़ाई के दौरान उसने सैफ पर चाकू से 6 बार वार किए। एक्टर की 2 सर्जरी हुई जहां स्पाइन के पास चाकू का एक हिस्सा भी रह गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि अगर घाव थोड़ा और गहरा होता तो एक्टर की जान पर भी बात आ सकती थी। खैर फिलहाल सैफ ठीक हैं और अब रेस्ट करेंगे कुछ दिन।

वहीं इस केस में जिस आरोपी को पकड़ा है पुलिस ने बताया कि वह बांग्लादेश का नागरिक है और कुछ महीने पहले ही मुंबई आया है। वह ठाणे के एक बार में विजय दास नाम रखकर काम कर रहा था, ताकि उसकी असली पहचान किसी को नहीं पता चल पाए।

read more:  कार्मिक मामला: ट्रंप द्वारा मांगे गए इस्तीफों से विदेश विभाग के नेतृत्व पर असर पड़ा

read more:  अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध: गौतम अदाणी


सैफ अली खान पर हमले की घटना कब हुई थी?

यह घटना पिछले हफ्ते बुधवार देर रात हुई, जब आरोपी सैफ के घर में घुसा और लड़ाई के दौरान चाकू से हमला कर दिया।

सैफ अली खान को कितनी चोटें आईं?

सैफ पर चाकू से 6 बार वार किया गया, और स्पाइन के पास चाकू का एक हिस्सा भी फंसा था। डॉक्टर्स ने 2 सर्जरी की, और घाव गंभीर हो सकता था।

क्या सैफ अली खान अब ठीक हैं?

हां, सैफ अब बेहतर स्थिति में हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है। उन्हें 5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है।

आरोपी कौन है और उसकी पृष्ठभूमि क्या है?

आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, जो विजय दास के नाम से ठाणे के एक बार में काम कर रहा था। उसने अपनी असली पहचान छुपाई थी।

क्या करीना कपूर खान इस घटना के दौरान सैफ से मिलने पहुंचीं?

हां, करीना कपूर खान अस्पताल में सैफ से मिलने आईं थीं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह सैफ के साथ घर लौटीं या नहीं।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *