बरेली-काशीपुर डेमो ट्रेन में धुंआ उठने से यात्रियों में मची अफरातफरी |

Ankit
2 Min Read


बरेली (उप्र), 20 जनवरी (भाषा) बरेली सिटी स्टेशन से चलने वाली डेमो ट्रेन के पिछले हिस्से में सोमवार की सुबह अचानक धुआं उठने लगा और फिर चिंगारी देखकर यात्रियों में अफरातफरी मच गयी।


पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली-काशीपुर डेमो ट्रेन के पिछले हिस्से में ‘स्पार्किंग’ के कारण उत्पन्न चिंगारी और धुएं को निकलता देखकर लोको पायलट ने फौरन ट्रेन रोक दी।

उन्होंने कहा कि रेलवे के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि यह घटना बिलवा स्टेशन के पास हुई।

बरेली सिटी से सोमवार सुबह ट्रेन अपने समय पर निकली थी, लेकिन अचानक आग लगने की खबर फैल गई इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री एक-एक कर ट्रेन से नीचे उतरने लगे।

सूचना मिलते ही फौरन रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच के बाद पाया कि ट्रेन के पिछले हिस्से में ‘स्पार्किंग’ हो रही थी। इस समस्या को ठीक किया गया और इसके बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘रेलवे कर्मचारियों के समय पर हस्तक्षेप के कारण स्थिति को नियंत्रण में लाया गया, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई और किसी भी तरह के व्यवधान से बचा जा सका।’’

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *