नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 208.5 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में घाटा 221.7 करोड़ रुपये रहा था।
बयान के अनुसार, आलोच्य तिमाही में पेटीएम की परिचालन आय 35.8 प्रतिशत घटकर 1,827.8 करोड़ रुपये रह गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 2,850.5 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि तिमाही आधार पर राजस्व में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
भाषा निहारिका
निहारिका