मुंबईः Saif Ali Khan Attack Case बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला मामले को लेकर मुंबई पुलिस की जांच जारी है। एक्टर की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर ने इस संबंध में अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनके पति सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स काफी गुस्से में था। उसने कई बार सैफ अली खान पर हमला किया लेकिन कुछ भी चुराया नहीं। करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया। उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था।
Read More : God shivering with cold in Sehore : भगवान को भी लगने लगी है ठंड, भक्तों ने पहनाएं गर्म कपड़े, लग रहा विशेष भोग
Saif Ali Khan Attack Case करीना ने पुलिस को बताया कि सैफ ने महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। सैफ बीच में आए तो हमलावर जहांगीर (सैफ-करीना का छोटा बेटा) तक नहीं पहुंच पाया। करीना ने ये भी बताया कि हमलावर ने घर से कोई चीज नहीं चुराई, लेकिन वो बेहद आक्रामक था। उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमले के बाद घबरा गई थी इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी।
Read More : Viral Video: रेलवे ब्रिज पर युवकों ने चलाई बाइक, निचे दिख रहा था खाइए जैसा नजारा, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
15 जनवरी को हुआ था हमला
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार 15 जनवरी की देर रात को एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से वार कर दिया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात शख्स एक्टर के घर में घुसा और वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। सैफ अली खान ने दोनों के बीच आकर शख्स को समझाने की कोशिश की। लेकिन गुस्से में शख्स ने सैफ अली खान पर ही अटैक कर दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इसी दौरान उसने सैफ पर धारदार चीज से 6 बार वार किया। इस हमले में बच्चों की नैनी भी घायल हुई। हमलावर के भाग जाने के बाद सैफ खुद तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल गए। उन्होंने गार्ड्स से स्ट्रेचर लाने को कहा और बताया कि मैं सैफ अली खान हूं। सैफ फिलहाल लीलावती अस्पताल के स्पेशल रूम में भर्ती हैं। उनकी सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है। आज तीसरा दिन है, लेकिन पुलिस अभी तक हमलावर की तलाश कर रही है। हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस ने 35 टीमें लगाई हैं।