नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) भाजपा नेताओं ने शनिवार को आठवें वेतन आयोग के गठन संबंधी केंद्र के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि इससे देश भर के सरकारी कर्मचारियों को लाभ होगा।
यहां संवाददाता सम्मेलन में, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य बांसुरी स्वराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित नीतियों और योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में सरकारी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
सचदेवा ने कहा, ‘‘सरकारी कर्मचारियों ने सरकार की पहल की सफलता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिस कारण वे इसके हकदार हैं।’’
स्वराज ने कहा कि आठवें वेतन आयोग की घोषणा से सरकारी कर्मचारियों में अपार खुशी है।
उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार से ही नई दिल्ली से सरकारी कर्मचारियों के कई प्रतिनिधि आभार व्यक्त करने आ रहे हैं। काली बाड़ी से लेकर किदवई नगर तक, सरकारी कर्मचारी इस बात से संतुष्ट और खुश हैं कि मोदी सरकार ने समय रहते उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया है।’’
स्वराज ने वेतन आयोग के समय पर गठन के महत्व को भी रेखांकित किया और कहा कि इससे सरकारी कर्मचारियों में भविष्य को लेकर सुरक्षा की भावना आती है।
भाषा सुभाष माधव
माधव