वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक हुई |

Ankit
2 Min Read


पटना, 18 जनवरी (भाषा) वक्फ संशोधन विधेयक- 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक शनिवार को पटना में हुई, जिसकी अध्यक्षता जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने की।


बैठक की अध्यक्षता जगदम्बिका पाल ने की और इसमें सदस्यों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया। जेपीसी समिति द्वारा विधेयक पर अपनी रिपोर्ट संसद के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है।

जेपीसी के प्रयास वक्फ अधिनियम में सुधार और यह सुनिश्चित करने के लिए उस राष्ट्रीय पहल का हिस्सा है कि वक्फ संपत्तियों का उपयोग समुदाय के व्यापक हित के लिए किया जाए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के मीडिया समन्वयक दानिश इकबाल ने भी बैठक में भाग लिया।

इकबाल ने एक बयान में विधेयक को वंचित और पिछड़े मुसलमानों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और इस बात पर जोर दिया कि इसके कार्यान्वयन से वक्फ बोर्ड के कामकाज में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा।

बैठक के दौरान इकबाल ने वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया और इसे एक प्रगतिशील और संतुलित कदम बताया।

उन्होंने स्पष्ट किया कि गैर-मुस्लिमों में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन भी शामिल हैं।

भाषा

अनवर, रवि कांत रवि कांत



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *