Bigg Boss 18 Press Conference: शिल्पा शिंदे से लेकर एल्विश यादव तक.. फाइनलिस्ट को सपोर्ट करने पहुंचे ये सितारे, सेलेब्स और मीडिया के बीच होगी तीखी बहस

Ankit
4 Min Read


Bigg Boss 18 Press Conference: बिग बॉस अब फिनाले से एक दिन ही दूस रह गया है। घरवालों के साथ-साथ फैंस भी विनर को लेकर कापी उत्सुक हैं। इसी बीच ग्रैंड फिनाले के एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई, जहां टॉप 6 विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और चुम दरंग को सपोर्ट करने वाले सेलेब्स शो में पहुंचें। इतनाही नहीं रजत का सपोर्ट करने पर एल्विश यादव की जमकर क्लास लगेगी।


Read More : Urvashi Rautela Pics: रेड गाउन में उर्वशी रौतेला ने लगाया हॉटनेस का तड़का, बोल्ड अदाओं ने लूटा फैंस का दिल 

सपोर्ट करने पहुंचे ये सेलेब्स 

बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट, चुम दरंग को प्रोड्यूसर संदीप सिकंद, विवियन डीसेना को विक्की जैन, अविनाश मिश्रा को प्रोड्यूसर वेद राज, ईशा सिंह को उनके भाई रुद्राक्ष सिंह और रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव नजर आएंगे। मीडिया के साथ लगी बैठक में देखा जा सकता है कि इस बार सवालों के घेरे में कंटेस्टेंट नहीं बल्कि उन्हें सपोर्ट आए हैं।

Read More : Namrata Malla hot sexy video: भोजपुरी एक्ट्रेस के सेक्सी वीडियो ने लूटा फैंस का दिल, बार-बार प्ले करके देख रहे चाहने वाले 

एल्विश यादव और मीडिया के बीच होगी तीखी बहस

सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे की सपोर्ट करने आए सेलेब्स और मीडिया के बीच बहस होगी। बिग बॉस तक के एक्स पेज के मुताबिक, इसी दौरान एल्विश यादव ने पत्रकारों से बहस और दुर्व्यवहार किया है। हाल ऐसा हुआ कि उन्हें बॉयकॉट करने का फैसला किया गया। एल्विश से मीडिया पूछती है, ‘रजत को आप सपोर्ट कर रहे हैं। वह कहते हैं कि फाड़ दूंगा। मीडिया के सामने ये बोल दिया कि मैं मीडिया वीडिया को कुछ नहीं मानता। आप उन्हें जिताते हो तो क्या ये आपके लिए सही होगा?’ इसके जवाब में एल्विश कहते हैं, ‘ये रियलिटी शो है कोई फिक्शन नहीं कि बनावटी होकर दिखाएंगे हम बहुत अच्छे हैं। जो जैसा है, वो वैसा दिखाएगा। आप लोगों के ओपिनियन से मेरी दोस्ती में कोई चेंज नहीं आएगा। मेरा दोस्त है और मैं उसे सपोर्ट करने आया हूं डंके की चोट पर।’


‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले कब होगा?

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को होगा।

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले?

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले कलर्स चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा ये ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर भी लाइव स्ट्रीम होगा। शो साढ़े 9 बजे शुरू होगा और करीब 3 घंटे तक टेलीकास्ट होगा।

‘बिग बॉस 18’ के फाइनलिस्ट कौन-कौन हैं?

‘बिग बॉस 18’ के फाइनलिस्ट की बात करें तो विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और रजत दलाल।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *