Saif Ali Khan Attack Update : सैफ अली खान पर हमला करने वाले हमलावर की तस्वीर आई सामने, CCTV में सीढ़ियों से भागता दिखा शख्स

Ankit
3 Min Read


मुंबई। Saif Ali Khan Attack Update : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें हमलावर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह भागते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। वहीं इस हमले के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सैफ के परिवार और प्रशंसकों ने उनकी सलामती पर राहत की सांस ली है।


Read More: CG liquor scam: ED का बड़ा खुलासा, पूर्व IAS अधिकारी था शराब घोटाले का प्रमुख मास्टरमाइंड, कैसे बुना गया पूरा ताना बाना…जानें

वहीं इस घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, करीना कपूर बुधवार रात करीब 1:30 बजे एक पार्टी अटेंड कर घर लौटी थी और सैफ पर यह हमला करीब दो बजे हुआ, फिर उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है उनकी सर्जरी सफल हो गई है।

Read More: Namrata Gandhi Received PM Award: PM अवॉर्ड के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी का चयन, सिविल सर्विस डे के दिन पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

Saif Ali Khan Attack Update :  लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया है कि, सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक हिस्सा फंस गया था, जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया, “रीढ़ की हड्डी में चाकू घुस जाने के कारण उनकी वक्षीय रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है चाकू निकालने और रीढ़ से तरल पदार्थ का रिसाव रोकने के लिए सर्जरी की गई। उनके बाएं हाथ और गर्दन के दाहिने हिस्से पर दो अन्य गहरे घाव थे, जिन्हें प्लास्टिक सर्जरी टीम ने ठीक कर दिया। ”

 

 

 


सैफ अली खान पर हमला कब और कहां हुआ?

सैफ अली खान पर चाकू से हमला मुंबई स्थित उनके अवास में हुआ। इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सैफ अली खान की हालत अब कैसी है?

डॉक्टरों के अनुसार, सर्जरी के बाद उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने इस मामले में तीन संद‍िग्‍धों को ह‍िरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। वहीं इस दौरान हमलावर की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें आरोपी सीढ़ियो से भागते हुए नजर आया है।

सैफ अली खान पर हमले की वजह क्या थी?

इस हमले के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। आशंका है की लूट के इरादे से आरोपी घर में आया गो। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *