Daaku Maharaaj Success Party : 34 साल छोटी हीरोइन के साथ इस एक्टर ने किया डांस, वीडियो देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी..

Ankit
5 Min Read


Daaku Maharaaj Success Party : तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म को शानदार शुरुआत मिली है। इस फिल्म के निर्माण में शामिल टीम रविवार को सक्सेस पार्टी मनाया। हैदराबाद में हुई इस ग्रैंड पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण को अपनी को-एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ डांस करते देखा जा सकता है। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया। उसके बाद से नंदामुरी बालाकृष्णा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।


 

Read More : Aadar Jain Wedding Photos : आदर जैन ने गोवा में अलेखा आडवाणी से रचाई शादी, मेहमानों के सामने ही किया लिपलॉक, वायरल हो रही तस्वीरें

फैंस ने उर्वशी की लगाई क्लास

उर्वशी ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें उन्होंने गाने को 20 मिलियन व्यू दिलाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इसमें वो ‘डाकू महाराज’ की पूरी टीम के साथ किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। तभी नंदमुरी बालकृष्ण Dabidi Dabidi गाने पर उर्वशी रौतेला के साथ डांस करते हैं। इस दौरान जैसे ही सुपरस्टार ने हुकस्टेप करने शुरू किए तो एक्ट्रेस काफी अनकम्फर्टेबल दिखाई दी। उर्वशी रौतेला हंसने से बचने की कोशिश करती दिखी। वहीं डांस के दौरान उनके हाव-भाव देखकर साफ पता लग रहा था कि वो डांस करने कम्फर्टेबल नहीं हैं। बता दें कि इस पार्टी में उर्वशी रौतेला ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी और नंदमुरी बालकृष्ण ब्लू शर्ट और डेनिम में नज़र आ रहे थे।

 

वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन

इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि अरे बस कर दादू। एक यूजर ने उर्वशी से सवाल किया है कि ये क्या है मैम! मुझे बहुत बुरा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि बुड्ढा तो ठरकी निकला। वही अन्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डांस ये लोग कर रहे हैं और शर्म मुझे आ रही है। एक यूजर का उर्वशी के लिए कमेंट है- ऐसी क्या मजबूरी थी?

 

‘डाकू महाराज’ फिल्म की पहले दिन की कमाई

थामन एस. के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। ‘डाकू महाराज’ ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बाकी मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 56 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में नंदामुरी बालाकृष्णा के काम की तारीफ की है। फिल्म में उनके और उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ और प्रज्ञा जैसवाल जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है। बॉबी इस फिल्म के मेन विलेन हैं।

 


सक्सेस पार्टी में नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला के बीच क्या हुआ?

पार्टी में नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला ने ‘Dabidi Dabidi’ गाने पर डांस किया। इस दौरान उर्वशी कुछ हद तक असहज दिखीं, और उनके हाव-भाव से यह साफ नजर आया कि वह डांस करते समय कम्फर्टेबल नहीं थीं।

फिल्म ‘डाकू महाराज’ की रिलीज कब हुई थी?

फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी।

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या प्रतिक्रियाएं दीं?

वीडियो पर कुछ यूजर्स ने नंदमुरी बालकृष्ण को ट्रोल किया और उर्वशी से सवाल किया कि वह इस स्थिति में क्यों आईं। कुछ यूजर्स ने इस डांस को शर्मनाक बताया और उर्वशी के लिए आलोचना की।

डाकू महाराज’ फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कितना था?

‘डाकू महाराज’ ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और दुनियाभर से 56 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया।

फिल्म ‘डाकू महाराज’ में कौन-कौन से अभिनेता हैं?

फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ, और प्रज्ञा जैसवाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बॉबी देओल इस फिल्म के मुख्य विलेन हैं।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *