सिसोदिया ने विस चुनाव लड़ने के लिए ‘क्राउडफंडिंग’ के जरिये 40 लाख रुपये से अधिक राशि जुटायी

Ankit
3 Min Read


नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जंगपुरा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए ‘क्राउडफंडिंग’ (जनता से चंदा जुटाने का अभियान) के जरिये 40 लाख रुपये से अधिक की राशि जुटायी है।


सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि 30 दिसंबर को शुरू किए गए उनके ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान में 331 दानदाताओं ने 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की राशि का योगदान दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘जंगपुरा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मुझे अधिकतम 40 लाख रुपये की आवश्यकता थी। मुझे बेहद खुशी है कि देश भर के साथियों ने पूरे दिल से योगदान दिया और मेरा समर्थन किया।’’

पटपड़गंज के मौजूदा विधायक सिसोदिया ने कहा, ‘‘331 साथियों के सहयोग से कुल 40 लाख रुपये जुटाए गए हैं। अच्छी खबर यह है कि देश भर से 50 लोगों ने 100-100 रुपये और 36 लोगों ने 500-500 रुपये का योगदान दिया।’’

लोगों को ‘‘कड़ी मेहनत से कमाए गए’’ पैसे का ईमानदारी से इस्तेमाल करने का भरोसा दिलाते हुए सिसोदिया ने दिल्ली में शिक्षा क्रांति को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करना जारी रखने का संकल्प लिया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से अपने चुनाव अभियान के लिए ‘क्राउडफंडिंग’ के जरिये 17 लाख रुपये से अधिक जुटाए हैं। 12 जनवरी को दान मंच की शुरुआत करने के कुछ ही घंटे के भीतर ही आतिशी ने 335 समर्थकों से 17.38 लाख रुपये जुटाए।

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘मैं अपने ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान को पहले दिन मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से वास्तव में अभिभूत हूं। ‘डोनेटफॉरआतिशी’ अभियान में 17 लाख रुपये से अधिक का योगदान देने के लिए 335 से अधिक शुभचिंतक आगे आए हैं।’’

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘यह बड़ी सफलता आम आदमी पार्टी की स्वच्छ, ईमानदार और परिवर्तनकारी राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस संदेश को फैलाकर गति को बनाए रखें।’’

सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक सहित कई अन्य आप नेताओं ने भी ‘क्राउडफंडिंग’ अभियान शुरू किया है, जिसमें 5 फरवरी को होने वाले चुनाव लड़ने के लिए जनता से वित्तीय सहायता की अपील की गई है।

भाषा अमित माधव

माधव



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *