गुरुग्राम, 14 जनवरी (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक ने 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि युवक ने उसे जन्मदिन की पार्टी के बहाने एक अतिथि गृह में बुलाया था।
पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात को तब हुई जब किशोरी अपने माता-पिता को बताए बिना घर से चली गई। इसने बताया कि किशोरी अगले दिन घर लौटी और अपने परिवार को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिवार ने पुलिस से संपर्क किया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी, जो कक्षा आठवीं की छात्रा है, अपने ‘दोस्त’ के साथ उसकी बाइक पर एक अन्य युवक का जन्मदिन मनाने गई थी।
पुलिस के अनुसार महिला ने बताया कि उसके दोस्त ने उसकी बेटी से कहा था कि एक अन्य युवक के जन्मदिन का केक काटने के बाद वे वापस आ जाएंगे।
पुलिस ने बताया कि मां की शिकायत के आधार पर सोमवार को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। किशोरी को चिकित्सा जांच और काउंसलिंग के लिए अस्पताल ले जाया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। दोनों आरोपी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’’
भाषा देवेंद्र माधव
माधव