Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद की 'फतेह' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अब तक की इतनी कमाई

Ankit
2 Min Read


मुंबई: Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ बड़े पर्दें पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। फिल्म फ़तेह ने रिलीज के तीन दिनों में कुल 10.71 करोड़ की कमाई की है। ‘फतेह’ ने पहले दिन 2.61 करोड़, दूसरे दिन 3.97 करोड़ और तीसरे दिन 4.13 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह आंकड़े फिल्म के नेशनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को दर्शाते हैं।


यह भी पढ़ें : Earthquake In Japan: भूकंप के तेज झटके से थर्राया जापान, रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गई तीव्रता 

कहानी है दमदार

Fateh Box Office Collection Day 3:  सोनू सूद द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों का ध्यान अपनी दमदार कहानी और एक्शन सीक्वेंसेस से खींचा है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। फिल्म ‘फतेह’ एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है, जिसमें सोनू सूद का जबरदस्त प्रदर्शन फिल्म की मुख्य आकर्षण है। इसके अलावा फिल्म का निर्देशन और स्टंट कोरियोग्राफी भी खूब सराही जा रही है।

यह भी पढ़ें : CG New BJP State President: निकाय चुनाव से पहले छग BJP को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष!.. इस तारीख को विनोद तावड़े लेंगे बैठक, इनके नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा

Fateh Box Office Collection Day 3:  ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘फतेह’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। सोनू सूद के फैंस के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है। दर्शकों का उत्साह देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में और इज़ाफा हो सकता है। ‘फतेह’ की इस शानदार शुरुआत ने साबित कर दिया है कि सोनू सूद की मेहनत और उनके फैंस का प्यार फिल्म को बड़ी सफलता की ओर ले जा रहा है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *