नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) भारत ने पहले खो-खो विश्व कप के रोमांचक शुरुआती मुकाबले में सोमवार को यहां नेपाल को 42-37 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया।
भारत ने शुरुआती सात मिनट के खेल में 24-0 की बढ़त बनायी जबकि नेपाल ने अगले सात मिनट में 20 अंक जुटाये। मध्यांतर तक भारत के पास 24-20 की बढ़त थी।
भारतीय टीम ने मध्यांतर के बाद 14 मिनट के खेल में 18 अंक बनाये जबकि नेपाल की टीम 17 अंक ही हासिल कर सकी।
भाषा आनन्द
आनन्द