मेलबर्न, 13 जनवरी (एपी) अमेरिका के 20 वर्ष के एलेक्स मिचेलसेन ने अपने कैरियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 2023 आस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता स्टेफानोस सिटसिपास को सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम में पहले ही दौर में हरा दिया और जीत के बाद अपनी मां को शुक्रिया कहा ।
मिचेलसेन ने यूनान के 26 वर्ष के सिटसिपास पर 7 . 5, 6 . 3, 2 . 6, 6 . 4 से जीत दर्ज की ।
मिचेलसेन ने तीन वर्ष की उम्र से टेनिस खेलना शुरू किया । उनकी मां सोंड्रा स्कूल टीचर है जो कॉलेज में टेनिस खेल चुकी थी ।
जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि वह देख रहीं होंगी । हम रोज काफी अभ्यास करते थे । बेसलाइन से रोज करीब एक मिलियन बॉल हिट करते थे । वह नहीं होती तो मैं यहां तक कभी नहीं पहुंच पाता । शुक्रिया मां ।’’
विश्व रैंकिंग में 42वें स्थान पर काबिज मिचेलसेन पिछले साल आस्ट्रेलियाई ओपन में पदार्पण करके तीसरे दौर तक पहुंचे लेकिन फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में पहले दौर में हार गए और अमेरिकी ओपन में दूसरे दौर तक पहुंचे ।
एपी मोना
मोना