Prayagraj Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 ‘शाही स्नान’ के साथ शुरू। महाकुंभ 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु आज त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने पहुंचे। श्रद्धालु घाट पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। महाकुंभ के शुभारंभ की सीएम योगी ने बधाई दी है।
Read More: सोमवार का दिन इन राशियों के लिए बेहद शुभ, खुलेंगे तरक्की के द्वार, भोलेनाथ की कृपा से हर कार्य में मिलेगी सफलता
सीएम योगी ने कहा कि, पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व..।
Read More: Viral video: संन्यासी बाबा से ये सवाल पूछना पड़ा भारी! चिमटे से कर दी पिटाई..जान बचाकर भागा युट्यूबर
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू होकर महाकुंभ का पावन पर्व 26 फरवरी तक चलेगा। माना जा रहा है कि यह महाकुंभ 144 सालों के बाद आया है और इसलिए इसे बेहद खास माना जा रहा है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी को किया जाएगा। हिंदू पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, महाकुंभ में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।
पौष पूर्णिमा की बधाई।
विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है।
अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2025