Trailer of ‘Loveyaapa’ released : जुनैद खान और खुशी कपूर की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी ‘लवयापा’ ने अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म की कहानी एक बहुत ही बेहतरीन टॉपिक पर है और इसमें Gen Z की लाइफ और रिलेशनशिप को बखूबी दिखाया गया है।
Read More : Kartik Aaryan Engineering Degree : कार्तिक आर्यन को 10 साल बाद मिली इंजीनियर की डिग्री, कॉलेज पहुंचकर भावुक हुए एक्टर, विडियो शेयर कर कही ये बात
आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर फिल्म लवयापा के जरिए बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रहे हैं। इसके मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका टाइटल ट्रैक रिलीज किया। रिलीज़ हुए टाइटल ट्रैक ने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी।
क्या है ट्रेलर में स्पेशल?
ट्रेलर की शुरुआत जुनैद खान और खुशी कपूर के एक मजेदार सीन से होती है, जिसमें एक यंग कपल की कहानी दिखाई गई है। पहले दोनों में बेहद प्यार देखने को मिलता हैं, और वो दोनों खुद को परफेक्ट कपल मानकर पेरेंट्स के सामने शादी की बात रखते हैं। पूरा मामला तब बिगड़ जाता है जब बानी के पिता के किरदार में नजर आ रहे आशुतोष राणा दोनों के सामने एक शर्त रखते हैं।
आशुतोष राणा या यूं कहे बानी के पिता बच्चों के सामने ये शर्त रखते हैं कि दोनों एक दिन के लिए अपना फोन एक्सचेंज करेंगे और फिर अगले दिन ये तय किया जाएगा कि ये शादी करना चाहते हैं या नहीं। इस एक दिन में दोनों की पर्सनल लाइफ के बहुत से पन्ने खुलते हैं। इनकी पिछली रिलेशनशिप निकलकर आती हैं। कई राज एक-दूसरे के सामने आते हैं और फिर ट्रेलर में दोनों के बीच जमकर ड्रामा दिखाया जाता है। अब इनका आइडियल मैरिज का सपना टूटता है या ये सफल होते हैं ये तो आपको फिल्म देखने पर ही पता चलेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म साल 2022 में आई तमिल फिल्म लव टुडे की रीमेक है। इसमें कीकू शारदा भी अहम रोल में नजर आए थे। पिछले साल 26 दिसंबर को फैंटम स्टूडियोज ने फिल्म के बारें में ऑफिशियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐलान किया था। जिसमें खुशी कपूर और जुनैद खान के रोमांटिक ड्रामा में साथ काम करने के बारे में बताया गया था।
आपको बता दें फिल्म वैलेंटाइन वीकेंड के पहले दिन 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। महाराज के बाद जुनैद खान को अचानक से रोमांटिक कॉमेडी रोल में देखना वाकई सरप्राइजिंग है।
लवयापा फिल्म किस बारे में है?
लवयापा एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर के बीच एक यंग कपल की कहानी दिखाई जाती है। फिल्म में रिश्तों, प्यार और व्यक्तिगत रहस्यों के इर्द-गिर्द ड्रामा है।
3. फिल्म लवयापा कब रिलीज़ होगी?
यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन वीकेंड के पहले दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
लवयापा ट्रेलर में किसने अभिनय किया है?
लवयापा ट्रेलर में मुख्य भूमिका में जुनैद खान और खुशी कपूर हैं। इसके अलावा आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।