Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025

Ankit
6 Min Read


नई दिल्ली। Viksit Bharat Young Leaders Dialogue 2025 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भाग लेंगे और पूरा दिन इसमें शामिल प्रतिभागियों के साथ बिताएंगे। यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक संबंध वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के उनके (प्रधानमंत्री के) प्रयासों का हिस्सा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है, जो स्वामी विवेकानंद की जयंती है।


read more : kannauj Railway Station Accident News : कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा.. निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिरने से 25 मजदूर घायल, मौके पर पहुंचे अधिकारी 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी पूरे भारत के 3,000 ‘गतिशील युवा’ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि वह पूरा दिन ‘अपने युवा मित्रों’ के साथ बिताएंगे और बातचीत और दोपहर के भोजन के दौरान वे ‘विकसित भारत’ के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं से उनकी मुलाकात होगी उन्होंने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य चीजों के प्रति काफी जुनून दिखाया है। बयान में कहा गया है कि इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक तरीके से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है।

 

यह बिना किसी राजनीतिक संबद्धता वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में शामिल करने और उन्हें विकसित भारत के अपने विचारों को साकार करने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के मोदी के आह्वान के अनुरूप है। मोदी ने यह आह्वान स्वतंत्रता दिवस पर किया था। इसमें कहा गया है कि मोदी देश के भावी नेताओं को प्रेरित करने, प्रेरणा देने और सशक्त बनाने के लिए तैयार की गईं कई गतिविधियों में भाग लेंगे।

बयान में यह भी कहा गया है, ‘‘नवोन्मेषी युवा नेता प्रधानमंत्री के समक्ष भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण 10 अहम विषयगत क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली 10 ‘पावरपॉइंट’ प्रस्तुतियां देंगे। ये प्रस्तुतियां भारत की कुछ सबसे ज्वलंत चुनौतियों का समाधान करने के लिए युवा नेताओं द्वारा प्रस्तावित नवीन विचारों और समाधानों को दर्शाएंगी।’’ वह 10 विषयों पर प्रतिभागियों द्वारा लिखे गए सर्वश्रेष्ठ निबंधों का एक संकलन भी जारी करेंगे। इन विषयों में प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण और कृषि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं।

युवा नेता रविवार से शुरू होने वाले संवाद के दौरान प्रतियोगिताओं, गतिविधियों और सांस्कृतिक और विषयगत प्रस्तुतियों में भाग लेंगे। इसमें सलाहकारों और क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञों के नेतृत्व में विषयों पर विचार-विमर्श भी शामिल होगा। इसमें भारत की आधुनिक प्रगति को दर्शाने के साथ-साथ उसकी कलात्मक विरासत को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक प्रदर्शन भी होंगे।

‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में भाग लेने के लिए कुल 3,000 युवाओं का चयन किया गया है। यह चयन ‘विकसित भारत चैलेंज’ के माध्यम से किया गया जो देशभर के सर्वाधिक प्रेरित और गतिशील युवाओं की पहचान करने और उन्हें सामने लाने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार की गई और योग्यता-आधारित बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया है। इस चयन प्रक्रिया में लगभग 30 लाख युवाओं ने भाग लिया।

 


विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 क्या है?

यह एक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें ‘विकसित भारत’ के निर्माण में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य राजनीति में बिना राजनीतिक संबद्धता वाले युवाओं को अवसर प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम में कौन भाग लेगा?

इस कार्यक्रम में कुल 3,000 युवाओं का चयन किया गया है, जो देशभर के सबसे प्रेरित और गतिशील युवा नेता हैं। चयन प्रक्रिया में लगभग 30 लाख युवाओं ने भाग लिया था।

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में किस विषय पर चर्चा होगी?

कार्यक्रम के दौरान युवा नेता 10 प्रमुख विषयों पर चर्चा करेंगे, जिनमें प्रौद्योगिकी, स्थिरता, महिला सशक्तिकरण, विनिर्माण, कृषि और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर विचार दिए जाएंगे। यह संवाद भारत के विकास के लिए नवीन विचारों और समाधानों को सामने लाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे दिन ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में शामिल होंगे, युवाओं के साथ बातचीत करेंगे, और विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। वे युवा नेताओं द्वारा प्रस्तुत की गई 10 ‘पावरपॉइंट’ प्रस्तुतियों को भी देखेंगे।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?

इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपने विचारों और समाधानों के साथ भारत के विकास में योगदान कर सकें। साथ ही, यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा महोत्सव की पारंपरिक परंपरा को तोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *