इंफाल, 11 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को मणिपुर की भाजपा सरकार पर कुकी जो उग्रवादी संगठन को पिछले साल जुलाई में 6.27 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आरोप लगाया, जबकि वह उस समझौते से अलग हो गई थी, जिसके तहत उसे संगठन को धन मुहैया कराना था।
कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि यह पैसा ‘अभियान के निलंबन’ (एसओओ) समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले संगठन हमार पीपुल्स कन्वेंशन-डेमोक्रेटिक (एचपीसी-डी) को दिया गया था, हालांकि राज्य सरकार फरवरी 2023 में समझौते से हट गई थी।
एचपीसी-डी ने 2013 में मणिपुर सरकार के साथ एसओओ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जब कांग्रेस सत्ता में थी।
समझौते की शर्तों के अनुसार, एचपीसी-डी के जवानों को राज्य में कहीं भी आग्नेयास्त्रों के बिना मुक्त आवाजाही की अनुमति होगी और सुरक्षा बल इसके सदस्यों के खिलाफ तब तक कोई अभियान शुरू नहीं करेंगे, जब तक वे एसओओ के नियमों और शर्तों का उल्लंघन नहीं करते।
मेघचंद्र ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने जुलाई 2024 में हमार पीपुल्स कन्वेंशन (डेमोक्रेटिक) को चेक के जरिये 6.27 करोड़ रुपये दिए, हालांकि राज्य सरकार ने पहले सूचित किया था कि वह एसओओ से हट गई है।’’
मेघचंद्र ने कहा, ‘‘इससे पहले राज्य मंत्रिमंडल द्वारा अभियान के निलंबन (एसओओ) संबंधी समझौते से हटने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। फिर 29 फरवरी, 2024 को मणिपुर विधानसभा ने केंद्र से सभी कुकी जो उग्रवादियों के साथ एसओओ समझौते को निरस्त करने का आग्रह करने का संकल्प लिया। एसओओ से हटने के बावजूद जारी की गई धनराशि केंद्र सरकार की नहीं, बल्कि राज्य सरकार की थी।’’
मणिपुर में कुकी और मेइती समुदायों के बीच जातीय हिंसा के कारण मई 2023 से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
मेघचंद्र ने कहा, ‘‘दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके भाजपा सरकार द्वारा 2022 में एसओओ पर हस्ताक्षर करने वाले संगठनों को 27.38 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने की शिकायत कांग्रेस ने की। इसकी जांच नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) द्वारा की जा रही है।’’
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप