लातूर, 11 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के वाशिम जिले में 1.15 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम देने के आरोप में एक व्यक्ति को लातूर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि स्वप्निल परसराम पवार (28) को शुक्रवार रात औसा रोड स्थित एक बारात घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पवार पर वाशिम में हिंगोली गेट फ्लाईओवर के पास बृहस्पतिवार को स्कूटर सवार एक व्यक्ति पर हमला करने और उसका बैग छीनकर भागने का आरोप है, जिसमें कथित तौर पर 1.15 करोड़ रुपये की नकदी थी। आगे की कार्रवाई के लिए उसे वाशिम पुलिस को सौंप दिया गया है।’’
भाषा यासिर पारुल
पारुल