TMKOC Fame Gurcharan Singh Health Update: 'मिस्टर सोढ़ी' गुरुचरण सिंह की हालत बिगड़ी, 19 दिन से नहीं खाया खाना, दोस्त ने दिया हेल्थ अपडेट

Ankit
2 Min Read


मुंबई : TMKOC Fame Gurcharan Singh Health Update: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के किरदार रोशन सिंह सोढ़ी के नाम से मशहूर हुए गुरुचरण सिंह तबीयत ख़राब होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। हाल में ही उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया था कि वह अस्पताल में भर्ती है, लेकिन अब सामने आ रहा है कि उनकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है गुरुचरण सिंह ने 19 दिन से कुछ खाया पिया भी नहीं है। इस बारे में गुरुचरण सिंह की एक दोस्त ने बताया है।


गुरुचरण सिंह की दोस्त भक्ति सोनी ने उनके हेल्थ अपडेट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गुरुचरण सिंह की तबीयत नाजुक बनी हुई है, उन्होंने 19 दिन से कुछ खाया भी नहीं है। इस वजह से उनकी तबीयत खराब हुई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

यह भी पढ़ें : Indian Model Bhabhi Sexy Video: मॉडल भाभी ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, सेक्सी अदाओं से चुराया फैंस का दिल, वायरल हुआ ये वीडियो

गुरुचरण सिंह लेना चाहते हैं संन्यास

TMKOC Fame Gurcharan Singh Health Update: एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक्टर की दोस्त ने बताया, ‘गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से कुछ खाया पीया नहीं है। वह ठीक नहीं है और अस्पताल में एडमिट हैं। जब वह लौटे थे तो उन्होंने काम खोजने का ट्राई किया, लेकिन काम नहीं मिला। वह संन्यास लेना चाहते हैं।’

काफी परेशान हैं माता-पिता भी

TMKOC Fame Gurcharan Singh Health Update: भक्ति सोनी ने कहा, ‘जब हमारी आखिरी बार कॉल पर बात हुई थी तो वो मुझे बोल रहे थे कि 13 जनवरी या 14 जनवरी तक मुझे ये समझ आ जाएगा कि वो इस धरती पर रहेंगे या नहीं, ये उनके वर्ड्स थे। उनकी मां और पिता भी उनकी हेल्थ को लेकर काफी चिंता में हैं, लेकिन वह है कि कुछ सुन नहीं रहे हैं।’



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *