Anupama written updates 11 January 2025 : मुंबई। स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस शो में अब अल्का कौशल की एंट्री होगी जो प्रेम की दादी का किरदार निभाएंगी। अपकमिंग शो में अनुपमा का प्रेम की दादी से आमना सामना होगा और अनुपमा उन्हे खरी- खोटी सुनाते नजर आएंगी।
Read More : Angry Deepika Padukone : लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने कह दी ऐसी बात.. गुस्से से लाल हुईं दीपिका पादुकोण, जानें पूरा मामला
अपकमिंग एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट..
आपको बता दें प्रेम की मां राही को चुनरी देंगी और जैसे ही वो वहां से निकलेगी दूसरी ओर से उनका बेटा प्रेम आता हैं, दोनो एक दूसरे को नही देख पाते। फिर राही वो चुनरी प्रेम को देती हैं। प्रेम को चुनरी लेते ही अपनेपन का अहसास होगा। प्रेम की मां दयालु और भावुक स्वभाव की नजर आएंगी।
वही आगे शो में प्रेम की मां के बाद अब उनकी एंट्री होगी। आगे देखने को मिलेगा जब अनुपमा मंदिर जा रही होती हैं, तभी एक कार तेजी से धक्का मारते हुए निकलती। और अनुपमा को बहुत गुस्सा आ जाएगा। अनुपमा आवाज देकर उस कार वाले को रोकती हैं और माफी मांगने को कहती हैं।
लेकिन उसमें बैठी औरत औरत माफी मांगने की जगह नोटो की गड्डी निकाल कर देने लगती हैं, इससे अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाता हैं। अनुपमा अपने बैग से एक का सिक्का निकालती हैं और उस औरत के हाथ में रख कर कहती हैं ये लो अब ये हो गए एक लाख एक रुपये जो मैं आपको देती हूं। आपको बता दें ये औरत कोई और नही बल्कि प्रेम की दादी होंगी। अब आगे कहानी क्या मोड़ लेगी ये देखना दिलचस्प होगा।
कैसा था पिछला एपिसोड?
पिछले एपिसोड में टीवी सीरियल अनुपमा में मकर संक्रांति पर अनुपमा और प्रेम की मां का आमना-सामना होता हैं। आपको बता दें कि पिछले एपिसोज में प्रेम की मां अपने बेटे की तलाश में मकर संक्रांति पर सिर में कलश रखकर मन्नत लेकर मंदिर पहुंचती। प्रेम की माँ के उनके बॉडीगार्ड और असिस्टेंट के साथ मंदिर के अंदर जाती हैं। तभी विहान के मां की थाली से चुनरी उड़ अनुपमा के ऊपर गिर जाती हैं।
अनुपमा उनकी चुनरी देने मंदिर जाने की कोशिश करती हैं लेकिन बॉडीगार्ड जाने नहीं देते फिर जैसे-तैसे अनुपमा मंदिर पहुंच जाती हैं और कहती हैं कि आपकी चुनरी बिना इसके मन्नत अधूरी हैं साथ ही कहती हैं आप अपने बच्चे के लिए आई हैं न तो प्रेम की मां पूछती आपको कैसे पता तो वो कहती हैं, एक मां ही आज के दिन चुनर चढ़ाने आती है। फिर दोनों मिलकर पूजा करती हैं। दोनों अपने बच्चो के लिए मन्नत मांगती हैं। इसके चलते अनुपमा की जान पहचान हो प्रेम की मां से हो जाती हैं। अनुपमा को नहीं पता कि वो विहान की मां हैं।
“Anupama” सीरियल की कहानी क्या है?
“Anupama” एक हिंदी टेलीविजन शो है जो एक महिला की जीवन यात्रा पर आधारित है। इसमें अनुपमा नाम की महिला की कहानी दिखाई जाती है, जो अपने परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए खुद के सपनों को पूरा करने की कोशिश करती है। शो में परिवार, रिश्ते और व्यक्तिगत संघर्षों को बारीकी से पेश किया जाता है।
क्या “Anupama” सीरियल में कोई नई कहानी का मोड़ आया है?
हां, “Anupama” सीरियल में लगातार नए मोड़ आते रहते हैं। हाल ही में अनुपमा के जीवन में कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिनसे उसकी ज़िंदगी और रिश्तों में कई संघर्ष और चुनौतीपूर्ण पल आए हैं, जो दर्शकों के लिए दिलचस्प हैं।
क्या राही और प्रेम के रिश्ते में आगे कोई बड़ा ट्विस्ट आएगा?
“Anupama” के अगले एपिसोड में कई ट्विस्ट और ड्रामा आने की संभावना है, जैसा कि शो में हमेशा होता है। र राही और प्रेम के रिश्ते में भी आगे कोई बड़ा ट्विस्ट आ सकता है, जो उनके रिश्ते और शो की कहानी को एक नई दिशा में ले जाएगा।