Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Video: 'इस घर में आपको नहीं होना चाहिए..', वीकेंड का वार में करणवीर पर जमकर भड़के भाईजान, जानें क्यों कही ये बात

Ankit
5 Min Read


Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Video: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 8 दिन शेष रह गए हैं। बता दें  कि, 19 जनवरी के ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इससे पहले घरवालों के साथ-साथ जनता को भी अब टॉप 5 का इंतजार है। शुक्रवार को हुए मिडवीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर हो गईं हैं। वहीं, अब बारी है वीकेंड का वार की जिसमें सलमान खान घरवालों की खूब क्लास लगाएंगे। वहीं, कहा जा रहा है कि चाहत पांडे आउट हो जाएंगी।


Read More: Bigg Boss 18 Eviction Week: श्रुतिका अर्जुन के बाद अब घर के बेघर हुआ ये सदस्य..! नाम सुनकर फैंस ने मेकर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप 

सामने आए प्रोमो में सलमान खान विवियन और चुम को टिकट टू फिनाले टास्क में की गई गलती के लिए खूब डांट लगाते हैं तो वहीं करण को भी खूब खरीखोटी सुनाई। विवियन से सलमान ने पूछे कि सबसे ज्यादा जरूरी क्या था, चुम को मनाना, उससे माफी मांगना? वह ईशा और अविनाश को पूरी तरह से इग्नोर कर रहे थे, जो टास्क में उन्हें सही ठहराने की कोशिश किए जा रहे थे। सलमान ने विवियन से कहा, ‘दिक्कत आपके साथ ये है कि आपको अपने अलावा कोई दिखता ही नहीं है। हमेशा हर चीज आपके ही बारे में होती है। सलमान खान ने चुम से पूछा कि उन्होंने लकड़ी कंधे पर क्यों रखा तो चुम ने कहा कि भार ज्यादा हो गया था।

Read More: Hrithik Yadav Intimate Video: रामायण की सीता ने तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट, इंटीमेट वीडियो वायरल होने पर रातोरात इस एक्टर को शो से निकाला बाहर

इसके बाद सलमान ने कहा कि, अगर नेशनल टीवी पर बोला जाएगा कि विवियन अग्रेसिव है, विवियन खेल रहा है और बार-बार चोट पहुंचा रहा है, तो इसका मतलब क्या है? क्या आप चाहती थीं कि विवियन इस टास्क को अच्छे से परफॉर्म न करे? भाईजान करणवीर से बात करते हैं और उन्हे खूब सुनाते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘करण एक जवाब पूरी दुनिया को चाहिए आपसे कि आप चुम के लिए खेलकर आप ट्रॉफी कैसे जीतते?’ करण ने कहा, ‘मैं कॉन्फिडेंट हूं कि मैं टॉप 5 में हूं। मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं कि चुम भी टॉप 5 में है।’

Read More: Sarkari Naukri 2025: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, बिना लिखित परीक्षा होगी भर्ती, हर महीने मिलेगी 64000 सैलरी 

सलमान ने कहा कि अगर आप इतना ही श्योर थे तो आप शिल्पा के लिए खेलते। ‘मैं तो कहता हूं कि करण अगर आप इतने ही महान हो तो ये शो आपके लिए बहुत छोटा है, हम सब लोग बहुत छोटे हैं आपके लिए। इस घर में तो आपको होना ही नहीं चाहिए करण। वीकेंड का वार में सलमान खान चाहत पांडे की मां ने जो मेकर्स को 21 लाख रुपये देने की बात कही है, उस पर भी अपनी बात रखी। मजाकिया अंदाज में सलमान ने कहा कि चाहत आपकी मम्मी ने कलर्स वालों पर ईनाम रखा है कि अगर वो चाहत का बॉयफ्रेंड खोजकर लाएंगे तो वह उन्हें 21 लाख रुपये देंगी। रुको हम तुमको किसी से मिलवाते हैं। फिर सलमान किसी को बुलाते हैं।


वीकेंड का वार में करणवीर पर क्यों भड़के सलमान खान?

घर में करण की हरकतों और चुम को सपोर्ट करने के चलते भड़के थे। उन्होंने कहा कि, करण अगर आप इतने ही महान हो तो ये शो आपके लिए बहुत छोटा है, हम सब लोग बहुत छोटे हैं आपके लिए। इस घर में तो आपको होना ही नहीं चाहिए करण।

‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले कब होगा?

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी, 2025 को होगा।

श्रुतिका अर्जुन के बाद घर से बेघर होने वाला सदस्य कौन है?

खबर है कि टॉप 5 की रेस से चाहत पांडे आउट हो जाएंगी।

‘बिग बॉस 18’ में अब कितने सदस्य रह गए हैं?

बिग बॉस 18 में 7 सदस्य रह गए हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चुम दरांग, चाहत पांडे, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह शामिल हैं।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *