नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) ऑर्बिमेड-समर्थित लक्ष्मी डेंटल ने अपना आरंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) खुलने से पहले एंकर यानी बड़े निवेशकों से 314 करोड़ रुपये से कुछ अधिक राशि जुटाई है।
शुक्रवार को बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए परिपत्र के मुताबिक, एंकर चरण में घरेलू म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियों और विदेशी इकाइयों की भागीदारी देखी गई।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक एमएफ, मिराए एसेट एमएफ, टाटा एमएफ, बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, नोमुरा, गोल्डमैन शैक्स, अल मेहवार कमर्शियल इन्वेस्टमेंट्स और नैटिक्सिस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स सहित अन्य को इस चरण में शेयर आवंटित किए गए हैं।
परिपत्र के अनुसार, मुंबई स्थित लक्ष्मी डेंटल ने 31 इकाइयों को 428 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 73.39 लाख शेयर आवंटित किए हैं, जिससे लेनदेन का कुल आकार 314.12 करोड़ रुपये हो गया है।
इसके आईपीओ का मूल्य दायरा 407-428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह निर्गम 13 जनवरी को सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा।
मसौदा दस्तावेज के मुताबिक, आईपीओ में 138 करोड़ रुपये के नए शेयरों के अलावा प्रवर्तकों राजेश व्रजलाल खाखर एवं समीर कमलेश मर्चेंट और अन्य शेयरधारकों द्वारा 560 करोड़ रुपये मूल्य के 1.31 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम