Administer order to Burn Alaw in City

Ankit
4 Min Read


Cold Wave in Chhattisgarh: घड़ी चौक सहित शहर के इन चौक चौराहों पर जलाए जाएंगे अलाव / Image Source: Symbolic

धमतरी: Cold Wave in Chhattisgarh प्रदेश सहित जिले में भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय निकाय और बड़ी ग्राम पंचायतों और बस स्टैण्ड में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करें।


Read More: Liquor Shop Close News Latest: छत्तीसगढ़ में सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश, इतने दिन तक मदिरा प्रेमियों को नहीं मिलेगी एक भी घूंट

Cold Wave in Chhattisgarh इसके साथ यदि कोई विक्षिप्त महिला अथवा पुरूष, जो बेघर घूम रहे हैं, तो उनको व्यवस्थित जगह पर रखने की भी व्यवस्था की जाए। उक्त निर्देश के परिपालन में नगरनिगम आयुक्त प्रिया गोयल के मार्गदर्शन में शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रैन बसेरा, घड़ी चौक में लगातार अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक जगहो एवं फुटपाथ पर सोने वाले और देर रात आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

Read More: Today News and LIVE Update 11 January 2025: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, आप आदमी पार्टी के विधायक की गोली लगने से मौत, जानें देश की और बड़ी खबरें… 

इसके अलावा ऐसे घुमंतू लोग जो कहीं-कहीं पर अपना जीवन यापन फुटपाथ आदि पर करते है, उनको भी चिह्नांकन किया जा रहा है, ताकि उनको ठंड से बचाया जा सके। नगर निगम आयुक्त ने ऐसे लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं व संगठन को भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।

Read More: Anupama written updates 11 January 2025 : सीरियल ‘अनुपमा’ में हुई अल्का कौशल की एंट्री, कहानी में आएगा दिलचस्प मोड़, जानिए किस किरदार में नजर आएंगी एक्ट्रेस.. 

 


ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए “अलाव की व्यवस्था” क्यों की गई है?

ठंड के कारण बेघर और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को राहत देने के लिए शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बस स्टैंड, और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

“अलाव की व्यवस्था” किन स्थानों पर की जा रही है?

नगर निगम के मार्गदर्शन में धमतरी शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रैन बसेरा, और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं।

बेघर और घुमंतू लोगों को ठंड से बचाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

बेघर और विक्षिप्त लोगों का चिह्नांकन किया जा रहा है। उन्हें ठंड से बचाने के लिए व्यवस्थित जगहों पर ले जाया जा रहा है। साथ ही समाजसेवी संस्थाओं से मदद की अपील की गई है।

क्या “अलाव की व्यवस्था” केवल शहरी इलाकों तक सीमित है?

नहीं, नगर निगम ने नगरीय निकाय और बड़ी ग्राम पंचायतों में भी अलाव जलाने और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

आम लोग “अलाव की व्यवस्था” में कैसे योगदान दे सकते हैं?

समाजसेवी संस्थाएं और आम नागरिक अलाव जलाने, कंबल वितरित करने और जरूरतमंदों की सहायता करने में नगर निगम और प्रशासन का सहयोग कर सकते हैं।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *