Ayodhya decorated on first anniversary of Praan Pratishtha of Ram temple

Ankit
7 Min Read


अयोध्याः Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: यूपी के अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामनगरी में भव्य कार्यक्रम की तैयारी की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को अयोध्या पहुंचेगे और रामलला का अभिषेक करेंगे। राम मंदिर परिसर के अलग-अलग हिस्सों में आज दिन भर यज्ञ-हवन और पूजन होने वाला है। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 2 हजार संत अयोध्या पहुंच रहे हैं। आज के कार्यक्रम में 110 वीआईपी गेस्ट अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर सिक्योरिटी कड़ी कर दी गई है।


Read More : MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजनाओं का भूमि-पूजन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल 

यज्ञमंडप में प्रातः काल से अनुष्ठान

Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले वर्षगांठ पर शनिवार को प्रातः काल से ही यज्ञमंडप में अनुष्ठान का क्रम शुरू हो गया है। इसके अन्तर्गत महाराष्ट्र व तमिलनाडु के 11 वैदिक विद्वान आचार्यों के द्वारा शुक्ल यजुर्वेद की मध्यांद्धिनी शाखा के 1975 मंत्रों के जप के साथ हवन का कार्यक्रम होगा। यह जप व हवन दूसरी पाली में भी जारी रहेगा। इसी के समानांतर राम नाम के बीजाक्षर मंत्र के संकल्पित छह लाख मंत्रों का जप भी शुरू होगा। इसके साथ ही श्री सूक्त, पुरुष सूक्त, अथर्व शीर्ष, आदित्य हृदय स्तोत्र व हनुमान चालीसा का पारायण भी होगा।

Read More : Anganwadi Bharti 2025 CG: महिलाओं के लिए शानदार मौका, आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

रामलला के समक्ष बधाई गान का सिलसिला शुरू

प्रतिष्ठा द्वादशी के मांगलिक अवसर मन्दिर परिसर में गर्भगृह के निकट प्रार्थना मण्डप में बधाई गान का क्रम शुक्रवार से शुरू हो गया है। इस बधाई गान में मंदिर परम्परा के स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया। उधर शनिवार से रासोत्सव का आयोजन होगा। तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय का कहना है कि भारतीय उपासना पद्धति की नवधा भक्ति परम्परा में संगीत द्वारा श्रीराम-राग-सेवा देवता को अर्पित की जाती है। उसी परम्परा में पहले दिन प्रख्यात गायिका श्रीमती उषा मंगेशकर व मयूरेश पई भगवान के सम्मुख भजन से राग-सेवा का आरम्भ करेंगे। इसके उपरांत साहित्य नाहर सितार तथा सन्तोष नाहर वॉयलिन की जुगलबन्दी से भक्ति का अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। पहले दिन का समापन डॉ. श्रीमती आनन्दा शंकर जयन्त द्वारा भरतनाट्यम नृत्य द्वारा भावयामि रघुरामम की प्रस्तुति के साथ होगी।

Read More : Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ आज, इन संतों ने रखी थी मंदिर आंदोलन की नींव 

सीएम योगी करेंगे महाआरती

आज रामलला को पीतांबर वस्त्र पहनाया जाएगा, जिनकी बुनाई और कढ़ाई सोने और चांदी के तारों से की गई है। समारोह का शुभारंभ रामलला के अभिषेक से होगा। सुबह 10 बजे से रामलला के पूजन और अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधि-विधान से रामलला का अभिषेक किया गया था, उसी तर्ज पर आज भी रामलला का अभिषेक और पूजन होना है। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की महाआरती होगी। इसके लिए राम मंदिर को 50 क्किंटल से अधिक फूलों सजाया गया है। आज सीएम योगी सुबह 11 बजे 2000 साधु-संतों और अन्य अतिथियों के साथ मंदिर परिसर के आयोजन में शामिल होंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ: FAQ

  1. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ कब मनाई जा रही है? राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 13 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है, जिसमें अयोध्या में भव्य आयोजन किए जाएंगे।
  2. रामलला का अभिषेक कब किया जाएगा? 13 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से रामलला का अभिषेक शुरू होगा, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।
  3. इस आयोजन में कौन-कौन से विशेष कार्यक्रम होंगे? इस आयोजन में यज्ञ-हवन, मंत्र जप, राम नाम के मंत्रों का संकल्प, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे राग-सेवा, भजन, भरतनाट्यम नृत्य और संगीत कार्यक्रम होंगे।
  4. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी की क्या भूमिका होगी? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा, वह दोपहर में रामलला की महाआरती भी करेंगे और कार्यक्रम के दौरान 2000 साधु-संतों व अतिथियों को संबोधित करेंगे।
  5. इस कार्यक्रम में सुरक्षा के इंतजाम कैसे किए गए हैं? कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 110 वीआईपी गेस्ट और 2000 संत अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ कब मनाई जा रही है?

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 13 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है, जिसमें अयोध्या में भव्य आयोजन किए जाएंगे।

रामलला का अभिषेक कब किया जाएगा?

13 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे से रामलला का अभिषेक शुरू होगा, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।

इस आयोजन में कौन-कौन से विशेष कार्यक्रम होंगे?

इस आयोजन में यज्ञ-हवन, मंत्र जप, राम नाम के मंत्रों का संकल्प, और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे राग-सेवा, भजन, भरतनाट्यम नृत्य और संगीत कार्यक्रम होंगे।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर सीएम योगी की क्या भूमिका होगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामलला का अभिषेक करेंगे और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। इसके अलावा, वह दोपहर में रामलला की महाआरती भी करेंगे और कार्यक्रम के दौरान 2000 साधु-संतों व अतिथियों को संबोधित करेंगे।

इस कार्यक्रम में सुरक्षा के इंतजाम कैसे किए गए हैं?

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 110 वीआईपी गेस्ट और 2000 संत अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *